घर के बिस्तर पर फन फैलाए मिला कोबरा सांप

0
SHARE

गुड़गांव: साइबर सिटी गुरुग्राम के खोह गांव में उस वक्त हड़कंप का माहौल बन गया जब अचानक एक घर के कमरे में जहरीला स्पेक्टिकल कोबरा सांप बिस्तर पर मिला। कोबरा फन फैलाए अपने शिकार की तलाश में एक घर के बिस्तर तक पहुंच गया। अगर यह सांप किसी को अपना शिकार बना लेता तो शायद उसको बचा पाना मुश्किल था।

दरअसल घटना कल रात 2 बजे की है जब खोह गांव में किराए के कमरे में रहने वाला परिवार कमरे से बाहर बैठा हुआ था। परिवार का एक सदस्य अंदर कमरे में गया था घबरा कर बाहर आ गया और उसने अन्य सदस्यों को बताया कि बिस्तर पर सांप है। इनमे से एक व्यक्ति ने सांप होने की जानकारी वन्य जीव प्रेमी अनिल गंडास को दी जिसके बाद अनिल गंडास वहाँ पहुंचे और स्पेक्टिकल कोबरा को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया।

अनिल गंडास की माने तो यह स्पेक्टिकल कोबरा है और ये बहुत ही जहरीला सांप होता है। उत्तर भारत में इस सांप की प्रजाति पाई जाती है। इस प्रजाति का सबसे जहरीले सांपों में नाम शुमार है। इसकी हाइट लगभग 5 फ़ीट के करीब है। गनीमत ये रही कि कमरे में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था वरना या परिवार के किसी भी सदस्य को अपना शिकार बना सकता था। अनिल गंडास की मानें तो देश हजारों लोग की मौत स्नैक बाइट के कारण हो जाती है। अगर किसी को सांप काट के तो घबराना नहीं चाहिए तुरंत जाकर अस्पताल में इलाज के लिए जाना चाहिए।