न्यू ईयर पर गोवा ले जाई जा रही नशे की खेप पकड़ी, पलवल में तस्कर गिरफ्तार

SHARE

पलवल  : पलवल जिले की हथीन CIA टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए कामयाबी हासिल की है। टीम ने हिमाचल प्रदेश से गोवा ले जाई जा रही चरस की बड़ी खेप को रास्ते में ही पकड़ लिया गया। नशे की इस बड़ी खेप को न्यू ईयर के मौके पर गोवा लेकर जाया रहा था। पुलिस ने करीब 16 लाख रुपये की बाजार कीमत की 4 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव मंडकोला के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई। डीएसपी क्राइम अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई खेप न्यू ईयर के दौरान गोवा में सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने डस्टर गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें से मादक पदार्थ चरस (सुल्फा) बरामद की गई।

नशे की आखिरी खेप पहुंचानी थी गोवा

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी सुनील राणा के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर उत्तर प्रदेश के मथुरा सहित कई राज्यों में सप्लाई करता था और अंतिम खेप गोवा पहुंचाई जानी थी। समय रहते पुलिस ने इस तस्करी को नाकाम कर दिया।

आरोपी पर पहले भी दर्ज है केस

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। आरोपी पर पलवल शहर थाना में पहले भी एक मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि यह पलवल जिले में अब तक पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।