सड़क हादसे में सत्संग से लौट रहे दंपती और दो साल की बेटी की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक का माहौल

SHARE

सोनीपत : जिले के गोहाना-सोनीपत रोड पर खेड़ी दमकन बाईपास के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। गांव बड़ौता के नजदीक पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और ईको गाड़ी की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दंपती और उनकी दो वर्षीय मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में मातम छा गया। मृतकों की पहचान गांव बिधल निवासी अशोक, उनकी पत्नी आशु और दो साल की बेटी चेष्टा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह परिवार भिवानी में आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव बिधल लौट रहा था। हादसा तब हुआ जब रात के समय उनकी ईको कार खेड़ी दमकन बाईपास पर पहुंची और सामने से आ रही पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक साइड दबा दी, जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। गाड़ी में अशोक अपनी पत्नी और बेटी के साथ आगे बैठे थे, जबकि पीछे सीट पर गांव की सरिता, उनकी बेटी सृष्टि और गांव का युवक वीरेंद्र सवार थे, जिन्होंने रास्ते में लिफ्ट ली थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आगे बैठे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे सरिता, सृष्टि और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।