हरियाणा में काबू किया गया शातिर नेपाली, पुलिस पकड़ने गई तो चला दी गोलियां…जवाबी कार्यवाही में हुआ घायल

SHARE

गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने नेपाल मूल का एक व्यक्ति जगत बहादुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम जब उसे पकड़ने गई तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।  जानकारी के अनुसार पुलिस टीम  आरोपी को काबू करने के लिए बताए गए स्थान वजीराबाद से ताऊ देवीलाल पार्क के पिछले वाले रास्ते पर पहुँची और आरोपी को ढूंढना शुरू किया।

पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिए कहा, परन्तु उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर सीधी गोली चला दी और गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी पर लगी। पुलिस टीम द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए उस व्यक्ति को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, परन्तु आरोपी ने फिर से पुलिस टीम पर फायर किए। पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए आरोपी लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा तो पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्यवाही करते हुए एक फायर आरोपी के पैरों में किया तो गोली आरोपी के दाहिने पैर में लग गई।

आरोपी के कब्जा से 01 पिस्तौल, 01  जिन्दा कारतूस, 01 बैग जिसमें एक लोहा काटने का कट्टर, 01 प्लास, 01 पेचकाश तथा घटनास्थल से 06 खाली कारतूस (04 आरोपी द्वारा फायर किए गए व 02 पुलिस टीम द्वारा फायर किए गए) बरामद किए गए। फिलहाल आरोपी को इलाज  के लिए दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार उपरोक्त आरोपी जगत बहादुर नेपाल का रहने वाला है और यह अपना नाम बदलकर/फर्जी नाम से फसबूक के माध्यम से नेपाल के ऐसे लोगों (नेपाल के लड़के/लड़कियों) दोस्ती करता है, जो भारत में किसी के घर में रहकर नौकरी कर रहा हो।  उससे दोस्ती करने के बाद यह बदले हुए फर्जी नाम से फर्जी ID बनाकर भारत आता है साथ फेसबुक पर बनाए गए दोस्त के साथ मिलकर मकान मालिक व उसके घरवालों को किसी पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देता है और मकान/घर से चोरी करके वापस नेपाल चला जाता है। यह नेपाल से भारत बस से आता है और चोरी करने के बाद चोरी के सामान को टैक्सी में रखकर वापस नेपाल ले जाता है ।