यमुनानगर : यमुनानगर के गुमथला एरिया में चल रहे खनन में गड़बड़ी पकड़ने गई टीम को माइनिंग स्टॉक में भारी अंतर मिला है। माइनिंग विभाग के यमुनानगर के अलावा अलग-अलग कई जिलोंं के अधिकारी जब यमुनानगर पहुंचे तो अवैध माइनिंग करने वालों में हड़कंप मच गया। यहांं टीम कई घंटे तक रही। इस दौरान मौके पर मौजूद मटेरियल चेक किया गया तो उसमें भारी अंतर पाया गया।
उपमंडल अधिकारी नरेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में पोर्टल पर दर्ज सामग्री और मौके पर सामग्री में भारी अंतर पाया गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट मुताबिक 7 लाख मीट्रिक टन सामग्री मौके पर होनी चाहिए थी। जबकि मौके पर मात्र 2 लाख 42000 मीट्रिक टन सामग्री ही पाई गई।
वहीं इस मामले में माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा एक विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय को भेजी गई है। अब मुख्यालय की तरफ से बाकी कार्रवाई की जाएगी। वास्तव में जहां स्टॉक पड़ा हुआ है, वहां से लगातार माल उठाया जा रहा है। हालांकि उस पर स्टे है, माल नहीं उठाया जा सकता। इसके बावजूद अवैध तरीके से माल उठाया गया, जिससे सरकार को भी टैक्स की चोरी हुई। करोड़ का नुकसान हुआ। अब इस सारे मामले में जांच शुरू की गई है, रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है, देखना होगा इस पर क्या कार्रवाई होती है।

















