फरीदाबाद : फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के नवादा गांव में बाइक धीरे चलाने को लेकर हुआ विवाद एक युवक और उसके परिवार के लिए भारी पड़ गया। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के करीब आठ युवकों ने हंसराज नामक व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया।
हमले में हंसराज और उसके भाई को गंभीर चोटें आईं। पूरे घटना क्रम की तस्वीरें घर पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि पुलिस टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि, फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

















