गुड़गांव की सोसाइटी में कुत्ते ने महिला को नोंचा, CCTV हुआ वायरल

SHARE

गुड़गांव : गुड़गांव की एक पॉश सोसाइटी में कुत्ते द्वारा महिला को नोंचे जाने का मामला सामने आया है। महिला अपने परिजनों व परिचितों के साथ सोसाइटी में मॉर्निंग वॉक कर रही थी। इसी दौरान एक पालतू कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया। महिला को बचाने के लिए परिजनों व अन्य लोगों ने कुत्ते को लातों से पीटा जिसके बाद उसने महिला को बुरी तरह से जख्मी करने के बाद छोड़ दिया। वहीं, इस घटना से पूरी सोसाइटी में दहशत का माहौल है। यह पूरा घटनाक्रम सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह सोसाइटी गोल्फ कोर्स रोड की है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर जा रही है। सामने की तरफ से एक दो महिलाएं व एक पुरूष बातें करते हुए मॉर्निंग वॉक करते आ रहे हैं। अचानक कुत्ता एक स्थान पर आकर रुक जाता है। जैसे ही सामने से आ रही महिला उसके नजदीक पहुंचती है तो कुत्ता उस पर हमला कर देता है। कुत्ते ने महिला के हाथ को अपने मुंह में दबा लिया। हालांकि कुत्ते को लेकर जा रही महिला ने भी उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने नहीं छोड़ा। इस पर पास ही मौजूद अन्य लोगों ने कुत्ते के मुंह पर कई बार लात मारी जिसके बाद कुत्ते ने महिला को छोड़ा, लेकिन महिला को उसने बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

यह पूरा घटनाक्रम सोसाइटी के टावर एफ से जे के बीच जाने वाले रास्ते पर हुआ और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। यह घटना रविवार सुबह की है, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना को उजागर करने और कुत्तों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि नगर निगम गुड़गांव द्वारा कुत्ते पालने के लिए लाइसेंस लेने का प्रावधान किया गया है,लेकिन गुड़गांव में लोगों द्वारा इसके लिए अनुमति नहीं ली गई है। पिछले दिनों एक विदेशी नस्ल के कुत्ते द्वारा बच्चे पर अटैक करने के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए थे और कुत्तों को पालने के लिए अनुमति न लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी, लेकिन कुछ दिन तक ही अभियान चलाकर इसे बंद कर दिया गया। अभियान के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि अगर कोई पैट मालिक अपने पैट को लेकर बाहर निकलता है तो उसे अपने पैट के मुंह को कवर करना होगा ताकि वह किसी को जख्मी न कर सके।