देहरादून का एक फर्जी एनकाउंटर जिसमें 18 पुलिसवालों को दी गई थी उम्रकैद

107
SHARE

देहरादून में 3 जुलाई 2009 को हुए रणबीर सिंह फर्जी एनकाउंटर में शामिल 18 पुलिसकर्मियों को एक साथ तीस हजारी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले का नतीजा यह हुआ था कि साल 2009 के बाद प्रदेश में इस तरह की कोई भी घटना रिकॉर्ड में नहीं दर्ज हुई।

देहरादून में साल 2009 में पुलिस के द्वारा किया गया एक एनकाउंटर सवालों में घिर गया था। इस एनकाउंटर में मारे गए रणबीर सिंह के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि मृतक उनका बेटा था न कि कोई अपराधी। वहीं एनकाउंटर के बाद सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुलिस की सारी पोल पट्टी खोल दी थी। ऐसे में आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था?

तारीख थी 3 जुलाई और साल था 2009। इसी दिन देहरादून पुलिस ने एक एनकाउंटर को अंजाम दिया। इस एनकाउंटर के बारे में पुलिस ने बताया था कि 3 जुलाई को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल देहरादून आ रही थी। ऐसे में इलाके में हाई अलर्ट घोषित था। शहर भर में नाकाबंदी और चेकिंग की जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, इसी चेकिंग के दौरान सर्कुलर रोड में मौजूद तत्कालीन आराघर चौकी इंचार्ज पीडी भट्ट एक मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन युवकों को रोकते हैं। लेकिन यह तीनों युवक चौकी इंचार्ज पर हमला कर उनकी पिस्टल छीन लेते हैं। पुलिस ने बताया कि घटना से दो घंटे बाद इस अपराध में शामिल एक युवक को लाडपुर के जंगल में ढेर कर दिया गया, जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए। एनकाउंटर में ढेर युवक की पहचान रणबीर निवासी बागपत के रूप में की गई थी।

राष्ट्रपति के दौरे के समय एनकाउंटर होने के खबर फ़ैल गई और इसको अखबारों में मुख्य रूप से जगह दी गई। ऐसे में जब रणबीर के परिजनों को यह बात पता चली तो वह देहरादून पहुंचे और पुलिस के एनकाउंटर को फर्जी बता दिया। परिजनों ने कहा कि उनका बेटा रणबीर देहरादून में एक कंपनी में इंटरव्यू के लिए आया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली के विरोध में धरना शुरू कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

राज्य सरकार पर बढ़ रहे दबाव और पुलिसिया एक्शन पर उठते सवालों के बीच मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौंप दी गई। वहीं पांच जुलाई को सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सारा राज खोल दिया। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि मौत से पहले रणबीर को बहुत बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था। उसके शरीर पर 28 चोटों के अलावा करीब 22 गोलियां लगने की बात कही गई थी।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal