अंबाला: अंबाला जिले में नकली शराब बनने का खेल बदस्तूर जारी है। वो भी अंबाला पुलिस की बिल्कुल नाक के नीचे। देर रात एक्साइज विभाग ने अंबाला जिला के नारायणगढ़ उपमंडल के शहजादपुर गांव में एक नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
फैक्ट्री में नकली देसी शराब बनाने का काम चल रहा था और यह खेल शहजादपुर पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एक मकान में चल रहा था। जिसको लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे यह मौत का धंधा कैसे फल फूल रहा था। अवैध फैक्ट्री में हरियाणा व पंजाब में सप्लाई होने वाले शराब के लेबल व शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। इस दौरान विभाग के डीटीसी कृष्ण कुमार ने बताया कि इनके पास कोई भी दस्तावेज नही है, यहां नकली शराब बनाई जा रही थी।
साल 2024 में यमुनानगर में नकली शराब फैक्ट्री की नकली शराब पीकर कई मौते हो गई थी, वो शराब की फैक्ट्री भी अंबाला में ही चल रही थी। उससे भी अंबाला पुलिस ने सबक नहीं लिया। फिलहाल पुलिस ने यहां से 100 से ज्यादा पेटी शराब कब्जे में ली है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। लेकिन शहजादपुर थाना प्रभारी के पास ज्यादातर सवालों के जवाब नही है।