कुरुक्षेत्र में ट्रक-कार की टक्कर के बाद लगी आग, जलने से सरकारी वकील की दर्दनाक मौत

SHARE

कुरुक्षेत्र। ढांड रोड पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी वकील की मौत हो गई, जबकि उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड में जाकर उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई और देखते ही देखते वाहन जलकर राख हो गया।

मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (30) निवासी हथीरा के रूप में हुई है। वे कैथल कोर्ट में सरकारी वकील के पद पर कार्यरत थे। हादसे में उनका मौसी का बेटा कमल गंभीर रूप से घायल हो गया है।

ऐसे हुआ हादसा

बारना गांव निवासी गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके ताऊ पाला राम कैंसर से पीड़ित हैं और देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद रविंद्र और कमल कार में बारना जाने के लिए निकले, जबकि गुरविंदर बाइक से उनके पीछे चल पड़ा। जैसे ही वे खानपुर गांव के पास ढांड रोड पर पहुंचे, कुरुक्षेत्र की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (HR58/D1270) ने गलत दिशा में जाकर कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही कार के बोनट में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जल उठी।

गुरविंदर ने राहगीरों की मदद से दोनों को कार से बाहर निकाला और डायल 112 की सहायता से उन्हें LNJP अस्पताल, कुरुक्षेत्र पहुंचाया। लेकिन रास्ते में ही रविंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल कमल का इलाज चल रहा है और उसे आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

आरोपी ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।