कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के रूम में एक छात्रा ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक छात्रा की पहचान 19 वर्षीय निवासी छातर गांव जिला जींद के रूप में हुई है। छात्रा BSC की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी और यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई हॉस्टल नंबर 12 के कमरा नंबर 17 में रहती थी। अभी घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है।
आदर्श थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को हॉस्टल में लड़की के सुसाइड की सूचना मिली थी, घटनास्थल की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़की के परिजनों काे सूचना दी गई है शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।