अंबाला : गांव सौंडा में प्लॉट में खोदाई के दौरान श्रीराम लिखा हुआ तैरने वाला पत्थर और अन्य धातु की मूर्तियां मिली हैं। जो लाल रंग के कपड़े में बांधी हुई थी। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की जा रही है। वहीं, प्लॉट मालिक मूर्तियां निकलने का दावा कर रहा है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लक्ष्मी नगर की रहने वाली राजरानी ने बताया कि उसका गांव सौंडा में प्लॉट है, जहां पर वह अपना मकान बनाने जा रही थी, इसको लेकर प्लॉट पर जेसीबी चल रही थी। उसके पास कॉल आई कि प्लॉट में तैरने वाला पत्थर और मूर्तियां मिली हैं। जिसके बाद वह मौके पर पहुंची।
देखा कि खाटू श्याम, हनुमान, लड्डू गोपाल की धातू की मिली मूर्तियां, श्रीराम लिखा तैरने वाला पत्थर है। जहां पर उसने काम रुकवा दिया है। उन्होंने कहा कि वह पहले उसका घर बनाया जाए, फिर अपना घर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लोग मांग कर रहे हैं कि यहां पर मंदिर बनाओ।

















