यमुनानगर : यमुनानगर जिले के ऐतिहासिक लोहगढ़ साहिब में रविवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर शहीद स्मारक और संग्रहालय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा और पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भव्य स्मारक 20 एकड़ भूमि में तैयार किया जाएगा, जिसमें म्यूजियम, मार्शल आर्ट प्रशिक्षण केंद्र और थिएटर शामिल होंगे। कार्यक्रम में गतका कलाकारों ने पारंपरिक योद्धा कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने माहौल को भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने समाज और धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, उनका पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार इस परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपये का योगदान दे रही है, जबकि 4 करोड़ रुपये ट्रस्ट को जारी भी किए जा चुके हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही खट्टर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विश्वास जताया कि भाजपा और नीतीश कुमार का गठबंधन एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगा।

















