बराड़ा : अंबाला जिले के साहा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। अंबाला से जगाधरी रूट पर जा रही एक प्राइवेट बस ने खारूखेड़ा चौक पर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गुलाब सिंह (40) निवासी खारूखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में गुलाब सिंह की मौत हुई है, जबकि बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल बस और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।