रेवाड़ी : शहर थाना पुलिस ने कायस्थवाड़ा और सैयद सराय क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए हैं। बरामद माल इतना अधिक था कि उसे ले जाने के लिए ट्रक मंगवाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए पटाखों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार अवैध पटाखों का कारोबार व्हॉट्सएप ग्रुप के जरिए संचालित किया जा रहा था। ग्रुप पर ग्राहकों को पटाखों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और ऑर्डर मिलने के बाद होम डिलीवरी की जाती थी। पुलिस को लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना पुख्ता होने पर रविवार देर रात शहर थाना टीम ने कायस्थवाड़ा और सैयद सराय में एक दुकान व एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में पटाखों के साथ करीब 4 लाख रुपये नकद भी बरामद किए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले को लेकर रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने बताया कि अवैध पटाखों की बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन में पुलिस अवैध गतिविधियों पर खास नजर बनाए हुए है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

















