गुड़गांव: गुड़गांव के आयुध डिपो के आसपास क्षेत्र में कल देर रात को उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। आज इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटे करीब 15 से 20 फीट ऊंची तक गई और पूरा क्षेत्र धुएं में गुम हो गया। दूर से ही आंख के लपटे दिखाई दे रही थी। सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आंख पर काबू पाया गया। इस घटना में कबाड़ का दाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत यह रही की कोई भी व्यक्ति इस घटना में घायल नहीं हुआ है। जिस स्थान पर यह कबाड़ गोदाम बना हुआ था वह एक रिहायशी एरिया है जिसे दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद बचा लिया।
इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, जिस वक्त आग लगी उसे वक्त गुड़गांव में तेज आंधी भी चल रही थी जिसके कारण आग तेजी से फैलने लगी। दमकल अधिकारियों की माने तो इस कबाड़ गोदाम में रूई जैसा कुछ ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था जिसके कारण आग तेजी से फैलने लगी और उसे बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस स्थान पर यह कबाड़ गोदाम बना हुआ है वह अशोक विहार फेस 3 का एरिया है और इसके साथ में ही रिहायशी क्षेत्र शीतला कॉलोनी है जो की आयुध डिपो से सटी हुई है। अगर यह आग कबाड़ गोदाम के पास बने मकानों में भी लग जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था इसके साथ ही यह आयुध डिपो के लिए भी खतरा बना हुआ है। हालांकि दमकल अधिकारियों की सूझबूझ और कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरुप ही कुछ घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
दमकल अधिकारियों की माने तो फिलहाल आग लगने करणो का पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच के बाद ही इस हादसे से की सच्चाई सभी के सामने आ पाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।