अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने किया सुसाइड, सुबह सैर करने आए लोगों ने देखा तो रह गए सन्न

SHARE

अंबाला: अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अंबाला छावनी निवासी जसपाल के रूप में हुई है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे जीआरपी को पता चला कि एक व्यक्ति ने स्टेशन पर प्लेटफार्म के एंगल से कपड़े बांधकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल के शव  गृह में रखवाया।

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे स्टेशन पर सैर करने निकले लोगों ने शेड के नीचे देखा तो तुरंत जीआरपी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को नीचे उतारा। मृतक की जेब से मोबाइल पर आई कॉल से उसकी पहचना हो पाई। पुलिस इसकी सूचना परिवार को दे दी है।

मृतक के हैं 3 बच्चे

जीआरपी प्रभारी यशपाल ने बताया कि मृतक पेहवा का रहने वाला था और अंबाला छावनी के बोह में वह अपने ससुराल में रहता था। उसके तीन बच्चे हैं। युवक एमईएस में भी बतौर राजमिस्त्री काम करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।