भिवानी। गांव प्रेमनगर के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के बाहर सोमवार को 55 वर्षीय मनीराम की संदिग्ध परिस्थितियों में धक्का लगने से नाले में गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस मगंलवार को बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव में एक व्यक्ति का मनीराम से किसी बात विवाद हो गया। बताा जा रहा है कि दोनों में पैसों को लेकर लेन-देन था। इस दौरान धक्का लगने से मनीराम पास ही स्थित नाले में गिर गए। बेसुध हालत में परिजन पहले उन्हें घर ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मनीराम चार बच्चों के पिता थे और गांव में खेतीबाड़ी का काम करते थे। जांच अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि फिलहाल बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।