कारपेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पानीपत में मजदूर सुरक्षित, आस-पास खाली कराया गया

SHARE

पानीपत : पानीपत जिले की सैनी कॉलोनी में स्थित कारपेट की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया है। वहीं आस-पास के एरिया को भी खाली करवाया गया है।