भिवंडी के गोदाम में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक; आग बुझाने में जुटी दमकल टीमें

SHARE

महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका के सावद नाका के जानवळ गांव स्थित पैरा मॉन लॉजिस्टिक पार्क में रविवार रात 10 बजे के करीब भीषण आग लग गई. आग शैडो फैक्स कोरियर नामक कंपनी के गोदाम में लगी, जहां बड़े पैमाने पर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स का स्टॉक रखा गया था. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में उसने पास के एक बड़े गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है आसमान में उठते धुएं और आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं.

आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी फायर ब्रिगेड की टीम दो फायर गाड़ी और टैंकर के साथ मौके पर पहुंची है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रविवार होने के कारण गोदाम बंद था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आस-पास के गोदामों को बचाया गया

आग बुझाने पहुंची टीम में शामिल दमकलकर्मी वजीर पटेल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.45 बजे उन्हें फोन पर आग लगने की सूचना मिली. टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचने पर हमने देखा कि पूरा गोदाम आग की लपटों में घिरा हुआ है. आग की गंभीरता को देखते हुए कल्याण और उल्हासनगर से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आस-पास के गोदामों को बचा लिया गया. गोदाम में कुछ केमिकल और कपड़े रखे हुए थे. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चला है.