यमुनानगर : यमुनानगर की लक्कड़ मंडी स्थित जेपीबी टिंबर फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 100 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया।
बता दें कि जेपीबी टिंबर फैक्ट्री में जहां आग लगी है, वहां लक्कड़ के बॉक्स बनाने का काम होता था। जिससे पूरी फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला। हालांकि जिस समय आग पर काबू पाया जा रहा था, वहां फैक्ट्री का एक हिस्सा आग की भेंट चढ़ चुका है जिसके चलते फायर कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी चुनौती सामने आ गई। आग की लपटें इतनी ऊंची और भयंकर उठ रही थीं कि फैक्ट्री के अंदर जाना भी काफी मुश्किल था। कड़ी मुश्किल के बाद फैक्ट्री के एक हिस्से का दरवाजा खोलकर कर्मचारियों ने अंदर जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
फिलहाल काफी हद तक फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। अब जेसीबी की मदद से लक्कड़ को इधर-उधर कर आग को ठंडा करने का काम किया जा रहा है। हालांकि आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। फैक्ट्री मालिकों का मानना है कि उन्हें रात को आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना फायर कर्मचारी को दे दी थी। वहीं हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।

















