गोहाना: गोहाना में सोनीपत रोड़ पर एक टैक्सटाइल फैक्ट्री के कॉटन गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर मे आग ने भयंकर रूप ले लिया। गोदाम कर्मचारियों ने तुरंत दमकर टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखे लाखों रूपये के धागे औऱ रूई जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारी ने बताया कि आज दोपहर बाद कॉटन की फैक्ट्री के एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही 2 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग के कारणों अभी पता नहीं चल पाया है।