पलवल की मोटर मार्केट में भीषण आग, लाखों का नुकसान; रिपेयर के लिए आईं तीन गाड़ियां जलकर राख

SHARE

पलवल  : पलवल-नेशनल हाईवे स्थित रावलपुर चौक के पास बीती रात मोटर मार्केट में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। यह हादसा उस समय हुआ, जब सभी दुकानदार दुकानें बंद करके घर चले गए थे।

गैराज मालिक के परिजनों ने बताया कि रात को दुकान बंद कर चले गए थे। उसी समय पास की एक दुकान में पार्टी में खाना पकाने के लिए भट्टी सुलगाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि आग उसी भट्टी से निकली चिंगारी के कारण लगी है। आग लगने से गैराज में ठीक होने आईं 3 कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन तब तक गैराज में खड़ी गाड़ियां और लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंची, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। हालांकि पीड़ित गैराज मालिक के परिजनों में भारी शोक और रोष देखा गया।