राशन लेने गई नाबालिगा से दुष्कर्म, आंगनबाड़ी से छात्रा को ले गया आरोपी… दूसरे दिन छोड़ा

SHARE

पलवल:  जिले के बघौला पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिगा के साथ दुष्कर्मका मामला सामने आया है। पीड़िता 8वीं कक्षा की छात्रा है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

जानकारी अनुसार स्कूल की छुट्टी के दौरान 14 वर्षीय छात्रा आंगनबाड़ी केंद्र से राशन लेने गई थी। आंगनबाड़ी केंद्र पीड़िता के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। केंद्र से छात्रा को मथुरा से राशन लेने के दौरान गांव का ही कृष्णा नाम का युवक उसका अपहरण कर ले गया। आरोपी पीड़िता को मथुरा ले गया। वहां एक रात रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन आरोपी पीड़िता को वापस गांव में छोड़कर फरार हो गया।

जब पीड़िता देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन जब वह घर पहुंची तो उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। पीड़िता के दादा ने गदपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।