रेवाड़ी : शहर के एक ज्वैलरी शॉप पर ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश ने बड़ी सफाई से लगभग 6 लाख कीमत के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गया। जेवर चोरी करते हुए उसकी सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शहर के मौहल्ला स्वामीवाड़ा के कुलदीप वर्मा ने भाड़ावास गेट पुलिस चौकी को दी शिकायत में कहा कि उसने बीकानेरी ज्वैलर्स के नाम से मौहल्ला बल्लूवाड़ा में दुकान की हुई है। बीती शाम को वह किसी काम से बाजार जाते समय अपने पिता विद्यासागर को दुकान पर बिठा गए थे। पीछे से टोपी पहने एक व्यक्ति दुकान में आया। उसने सोने के चांद-सूरज दिखाने को कहा। पिता ने जैसे ही सोने के सामान का डिब्बा खोला तो व्यक्ति ने लगभग 60 ग्राम सोने के जेवरातों पर बड़े सफाई से हाथ साफ कर दिया। वह रात को दुकान बंद करने के बाद सारे जेवर घर लेकर जाते है। वहां घर पर वजन करने पर पता चला कि 60 ग्राम के सोने के जेवर कम है। उसने रात को ही अपने मोबाइल फोन से दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया तो वह अज्ञात व्यक्ति चोरी करते हुए साफ दिखाई दिया। पुलिस ने शनिवार को शिकायत मिलने के बाद चोरी का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।