हरियाणा में यहां डेढ़ करोड़ की लागत से बनेंगी मॉडल मार्केट, तैयारियां हुई शुरू

SHARE

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में किला रोड बाजार को मॉडल मार्केट के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम गत दिवस किला रोड बाजार से अवैध कब्जों को हटाया। हालांकि निगम की टीम को कब्जे हटाने के दौरान दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने किसी की नहीं सुनी। कब्जा हटाने गई निगम की टीम ने बताया कि नगर निगम ने दुकानदारों को पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन कई दुकानदारों ने उसे नजरअंदाज कर दिया।

ऐसे में निगम को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और अवैध रूप से निकाले गए छज्जों व अतिक्रमण को हटाया गया। अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई बाजार को सुव्यवस्थित और मॉडल मार्केट के रूप में विकसित करने के लिए की जा रही है। सीएम नायब सैनी की तरफ से एक मॉडल मार्केट बनाने के निर्देश दिए गए है, जिसके लिए किला रोड मार्केट को पहले ही चिह्नित किया जा चुका था। मॉडल मार्केट बनाने की ई-निविदा भी की जा चुकी थी।

नगर निगम की तरफ से किला रोड मार्केट में विकास कार्य करवाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके लिए निगम ने पहले ही योजना बना ली थी। सड़क के दोनों तरफ बरसाती पानी के लिए नाले बनाए जाएंगे, जिसका कार्य शुरू हो चुका है। मार्केट में जल्द ही सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।

नगर निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि किला रोड मार्केट को मॉडल मार्केट बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने अवैध कब्जे हटाए है। दुकानदार नगर निगम व प्रशासन का सहयोग करें और अतिक्रमण न करें। यह कार्य किसी को परेशान करने के लिए नहीं किया जा रहा। नाला सफाई व सौन्दर्यीकरण के लिए ही अतिक्रमण हटाना जरूरी है।