तपती गर्मी में खड़ी तपस्या कर रहे महंत की मौत, 21 दिन से कर रहे थे तपस्या

SHARE

चरखी दादरी : जिले के गांव अटेला नया में 21 दिन से खड़ी तपस्या कर रहे महंत की मौत हो गई। बुधवार को दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान दादरी जिले के नौंसवा निवासी करीब 52 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ मुख्तानाथ के रूप में हुई है।

21 दिनों से खड़ेश्री तपस्या कर रहे थे महंत

चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अटेला नया के मंडालिया धाम पर मुकेश कुमार उर्फ महंत मुख्तानाथ 21 दिनों से खड़ेश्री तपस्या कर रहे थे। तपस्या के दौरान अचानक से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार वे 41 दिन की तपस्या कर रहे थे। तपस्या के दौरान वे अन्न ग्रहण नहीं करते थे केवल गाय का दूध लेते थे। 10 जून को उनकी तपस्या पूरी होनी थी और उस दौरान मंदिर में भंडारे के आयोजन का भी कार्यक्रम था। लेकिन तपस्या के 21वें दिन उनकी मौत हो गई।

अटेला नया में तपस्या कर रहे थे महंतः जांच अधिकारी

शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जांच अधिकारी एचसी कुलदीप सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार बीते 3-4 सालों से महाराज बने थे और अटेला नया में तपस्या कर रहे थे, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे मोनू के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है।