हिसार हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

SHARE

 हरियाणा के अंबाला में देर रात चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें काफी दूर से दिखाई देने लगीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से भड़की आग की आशंका

जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने तत्काल ट्रक को साइड में रोका, सभी स्विच बंद किए और ट्रक से कूदकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह ट्रक के केबिन में मौजूद इलेक्ट्रिकल उपकरणों में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

ट्रक का केबिन जलकर हुआ खाक

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

होगी जांच

अंबाला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पंकज पाराशर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।