हरियाणा में यहां बना रहा है नया मिनी बाईपास, लोगों को इस समस्या से मिलेगा छुटकारा

SHARE

सोनीपत : सोनीपतवासियों के लिए राहत की खबर आई है। यहां ट्रैफिक को देखते हुए नया मिनी बाईपास बनाया जाएगा। यह बाईपास गोहाना रोड बाईपास से डीक्रस्ट के पीछे से होते हुए रेवली गांव के पास मुरथल रोड और इसके बाद बहालगढ़ रोड से सीधे कनेक्ट होगा। इस मिनी बाईपास के बनने ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा।

बताया जा रहा है कि रोहतक रोड को ककरोई रोड से जोड़ने के लिए 2.5 km लंबे मिनी बाईपास को बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। बाईपास को लेकर पिछले साल अगस्त में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें 4.01 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। मिनी बाईपास को लेकर इस साल भी बैठक हुई थी। मीटिंग में गोहाना रोड बाईपास से लेकर मुरथल रोड और बहालगढ़ रोड को एक मिनी बाईपास के माध्यम से जोड़ने के लिए चर्चा की गई थी।