गुरुग्राम : गुरुवार देर रात सेक्टर-11 के पास गांधी नगर में एक निर्माणाधीन इमारत में शराब के नशे में मछली करी गिराने को लेकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके सहकर्मी के बीच हुए झगड़े में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के टंडवा निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह 6.30 बजे उसका शव इमारत के भूतल पर खून से लथपथ मिला, उसका सिर और चेहरा ईंटों और संगमरमर के स्लैब से कुचला हुआ था। वह निर्माण कार्य में लगा था।
जाँचकर्ताओं ने बताया कि मुख्य संदिग्ध, 22 वर्षीय उमेश कुमार, फिलहाल फरार है। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि दोनों ने गुरुवार रात निर्माण स्थल पर मछली करी बनाई थी। उन्होंने कहा, “हालांकि, खाते समय उमेश ने शराब के नशे में होने के कारण थोड़ी करी गिरा दी थी। पप्पू ने उसे डाँटा था जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हो गया।” पुलिस ने बताया कि पप्पू के दोस्त राजेश कुमार ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।