सिरसा में व्यक्ति की हत्या, तेजधार हथियार से किया हमला

SHARE

सिरसा जिले के ओढां थाना क्षेत्र के गांव रत्ताखेड़ा में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहाँ करीब 55 वर्षीय अमीलाल की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का शव गांव के हनुमान मंदिर के पास पड़ा हुआ मिला। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रहमप्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमीलाल रात करीब 12:10 बजे तक गांव के कुछ लोगों के साथ हुक्का पीते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह वहां से चला गया था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि हत्या से जुड़े सुराग जुटाए जा सकें।

परिजनों के अनुसार, अमीलाल बुधवार रात करीब 10 बजे यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह के समय गांव की महिलाओं ने मंदिर के पास उसका शव पड़ा देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के सिर और कमर पर तेजधार हथियार से वार किए गए हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ब्रहमप्रकाश ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके।