अंबाला : अंबाला कैंट के निजी हस्पताल में पथरी के दर्द का इलाज करवाने आए 45 वर्षीय जसबीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने जसबीर सिंह को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे इंजेक्शन लगाने के कुछ देर में उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिवार को समझाकर मामला शांत करवा दिया है। पुलिस का कहना है इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।