सिरसा : सिरसा जिले में आज बड़ा हादसा देखने को मिला यहां सवारियों से भरी रोडवेज बस पलट गई। बस पलटी खाते हुए खेतों में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्री चिल्लाने लगे। मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और बस के शीशे तोड़ उन्हें बाहर निकाला गया। इस हादसे में करीब 15 सवारियां घायल बताई जा रही है। ड्राइवर-कंडक्टर भी घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब बस सवारियों को चढ़ाने के बाद एक गांव से निकली ही थी। बस बेकाबू हुई तो ड्राइवर उसे काबू नहीं कर पाया। इसके बाद बस पलटियां खाती हुईं खेतों में जा गिरी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है जिस कारण हादसे हो रहे है।