बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में गिरी

912
SHARE

कैथल।

कैथल में सोमवार सुबह निजी स्कूल की बस 25 फीट गहरी नहर में गिर गई। हादसे के वक्त बस में 9 बच्चे सवार थे हालांकि 6 बच्चों को चोटें आई हैं। साथ ही बस का ड्राइवर भी घायल है।

सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा स्टीयरिंग में खराबी की वजह से हुआ। स्टीयरिंग ने ठीक से काम नहीं किया तो ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और बस सीधा नहर में जाकर पलट गई।

बस के स्टीयरिंग में तकनीकी खराबी आने से हादसा जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस गांवों के डेरों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस नौच गांव के पास हांसी बुटाना नहर की पटरी से गुजर रही थी। इसी दौरान बस के स्टीयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सीधे नहर में जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग स्कूल बस के नहर में गिरते ही इसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। बस हादसे की सूचना से पुलिस व प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

घायल बच्चों को नहर से बाहर निकाल अस्पताल में पहुंचाया क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संकरी सड़क और बस के स्टीयरिंग में आई तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।

बस में सवार सभी बच्चे गांव नौच के पास डेरे व ढाणियों के रहने वाले हैं और चौथी व पांचवी क्लास में पढ़ते हैं। गुरु नानक एकेडमी पिहोवा के प्रिंसिपल सूरत सिंह गुराया ने बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं। घटना में जान का नुकसान नहीं हुआ है। प्रबंधन की ओर से भी घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पेरेंट्स बोले- किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हादसे में सभी बच्चों को सामान्य चोटें आई हैं। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि वे इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते। सड़क तंग होने के चलते और बस में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है।

ग्रामीणों की नहर के किनारे दीवार बनाने की मांग हादसे के बाद नौच व आसपास के ग्रामीणों ने नहर के दोनों किनारों पर दीवारें बनाने की मांग की है, ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हो। हादसे के बाद सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को संबंधित अधिकारियों के सामने रखा जाएगा।

डीसी बोलीं- 7 बच्चे घायल, हम जांच कर रहे डीसी प्रीति के बताया बस में सवार 7 बच्चों और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस व प्रशासन की टीमों ने घटनास्थल व अस्पताल का दौरा किया और बच्चों का हाल चाल जाना। हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा और बस की भी जांच की जाएगी।