हरियाणा में 42 करोड़ की स्मार्ट रोड निर्माण से पहले ही धंसी, वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी

SHARE

फरीदाबाद : शहर की पहली स्मार्ट रोड बनकर तैयार ही होने वाली थी कि उससे पहले ही धंस गई। इससे सोमवार को वाहनों चालकों को भारी परेशानी हुई। नैशनल हाइवे बड़खल चौक से बाईपास तक सेक्टर 19-28 डिवाइडिंग रोड को स्मार्ट रोड के रूप में बनाया गया है। इस पर कुल 42 करोड़ रुपये खर्च किए गए।   लोगों का आरोप है कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास से 10 मीटर की दूरी पर इस तरह से सड़क धंस कई तो बाकी जगह क्या होगा। लोगों का कहना है कि इसकी गुणवत्ता की जांच करानी चाहिए और जल्द ही ठेकेदार पर कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का जब गठन हुआ था, तब पूरे शहर में किसी एक सड़क को स्मार्ट रोड बनाने के लिए चुना जाना था। ताकि वह एक आदर्श सड़क के रूप में विकसित हो सके। इसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास से लगते सेक्टर 19-28 डिवाइडिंग रोड को चुना गया।

1.62 किमी की सड़क को बनाने के लिए पहले 63 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया, लेकिन तत्कालीन सीएम ने इसका बजट कम करने के लिए कहा। जिसके बाद अधिकारियों ने 42 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया। सड़क बनाने का काम 27 जनवरी 2019 को शुरू किया गया। इसमें सड़क बनाने के साथ-साथ साइकल ट्रैक, बिजली की लाइन अंडरग्राइंड, फुटपाथ, ग्रिल, रोड मार्किंग, लाइट्स आदि का काम पूरा करना था। ज्यादातर काम पर कर दिया गया।