हांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

SHARE

हांसी : हिसार जिले के हांसी शहर में सोमवार सुबह गीता चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीम को सूचित किया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रक के नीचे से निकालकर हांसी के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार पहले एक कार से टकराया और संतुलन बिगड़ने पर पास से गुजर रहे ट्रक के नीचे जा गिरा। ट्रक तेज रफ्तार और भारी लोड में था, जिससे वह व्यक्ति को कई मीटर तक घसीटता चला गया। इस भीषण घटना में बाइक सवार की तुरंत मौत हो गई।

आरोपी चालक फरार

इस हादसे के बाद कार चालक और ट्रक ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गए, जबकि ट्रक घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया। इस कारण हिसार–हांसी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे खोलने में पुलिस को काफी समय लगा।

बाइक रजिस्ट्रेशन के आधार पर की जाएगी पहचान- पुलिस

थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अनुमान है कि उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी। पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच जारी है।