गुड़गांव : सेक्टर-10 थाना एरिया की सोसाइटी में एक महिला ने अपने तीन साल के बच्चे के साथ सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर सेक्टर-93 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है, जिसके चलते फिलहाल मामला दर्ज नहीं हो सका है।
जानकारी अनुसार, सेक्टर-10 एरिया के वजीरपुर स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव के सिग्नेचर टावर में रहने वाली सरमीता (27 वर्ष) एक निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करती थी। वहीं, उसका पति रोहित यादव निजी कंपनी में नौकरी करता है। सरमीता और रोहित यादव की करीब चार साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा था। कई बार मायके वालों ने दंपती से बातचीत करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया। वहीं, मंगलवार को भी सरमीता के परिवार वाले मामले को लेकर बातचीत करने आए थे। उनके जाने के बाद सरमीता ने मंगलवार को सातवीं मंजिल से अपने तीन साल के बेटे युवान के साथ छलांग लगा दी। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया। वहीं, पुलिस घटनास्थल पर निरीक्षण करके जरूरी साक्ष्य व सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सेक्टर-93 चौकी की पुलिस ने मृतका सरमीता के मायके वालों को घटना के बारे में सूचना दी थी। बुधवार को मायके वाले चौकी में पहुंच गए थे। मायके वालों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई। पुलिस के अनुसार मायके वालों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि मृत महिला के मायके वालों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

















