सोनीपत : सोनीपत में दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DCRUST) मुरथल की महिला छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की सख्त हॉस्टल टाइमिंग के विरोध में हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने एक लंबा चौड़ा पत्र हरियाणा के राज्यपाल को लिखा है और इसमें विश्वविद्यालय की तारीफों के पुल नहीं बल्कि छात्रावास के बंद और खुलने की समय सारणी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। छात्राओं ने इन्हीं समस्याओं को अपनी जुबानी बयान करने के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया और दिन में विश्वविद्यालय में बाहर से जो गाड़ियां प्रवेश करती है उसमें आए युवा छेड़छाड़ करते है तो छात्राओं ने अन्य कई मामलों को भी बताया ।
छात्राओं ने पत्र में लिखा कि अगर हमारा छात्रावास करीब श्याम साढ़े छह बजे बंद हो जाता है और सुबह छह बजे खुलता है । इस दौरान हमें कैद में रहने को मजबूर होना पड़ता है। श्याम को जब छात्रावास बंद होने का समय होता है उस समय तो हमारी कक्षा खत्म होती है और उसके बाद छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अन्य कई प्रतियोगिता और अपने काम निपटाने में दिक्कतें आती हैं। हमें जेल में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, हमारे मानव अधिकारों का हनन हो रहा है।

















