बस स्टैंड पर छात्रा ने निगला जहरीला पदार्थ, कोचिंग सेंटर में आई थी पढ़ने…

0
SHARE

नारनौल : नारनौल बस स्टैंड परिसर के पार्क में एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।

जानकारी के अनुसार अटेली के गांव सलीमपुर निवासी करीब 21 वर्षीय युवती नारनौल में कोचिंग करने के लिए आती थी। हर रोज की तरह सोमवार को भी वह कोचिंग करने के लिए आई थी। दोपहर करीब 12 बजे उसने नारनौल बस स्टैंड के पार्क में कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। छात्रा की तबीयत बिगड़ती देख लगी तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी व अन्य लोगों ने युवती को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है।