हिसार एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया। पुलिस की जांच में पता चला कि यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है। छोटे पैराशूट टाइप के इस डिवाइस को मौसम विभाग की ओर से उड़ाया गया था। जिसके जरिए मौसम विभाग हवा की गति, कोहरा,हवा में नमी की मात्रा आदि की रिपोर्ट एकत्र करता है। किसी तकनीकी खामी के चलते यह यंत्र सड़क के पास झाड़ियों में गिर गया।
बुधवार की सुबह लोगों ने रायपुर रोड के पास एक संदिग्ध यंत्र गिरा देखा। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एयरपोर्ट से नजदीक होने के चलते पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया। एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर में ही हिसार मिलिट्री स्टेशन भी है। पुलिस प्राथमिक जांच में पता लगा कि यह कोई विस्फोटक सामग्री नहीं है। सफेद रंग के बॉक्स पर हरी और लाल रंग की लाइट भी लगी थी।

















