नहाते समय नहर में डूबा किशोर, गोताखोरों की टीम ने दो घंटे बाद निकाला शव

SHARE

 गुरुग्राम। धनकोट नहर में सोमवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाते समय एक किशोर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। गोताखाेरों की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने मृत किशोर की पहचान 13 वर्षीय आदी के रूप में की। बताया जाता है कि आदी राजेंद्रा पार्क में रहता था। इसके पिता नवीन श्रमिक का काम करते हैं। सोमवार दोपहर 12 बजे आदी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए धनकोट नहर के पास गया था। नहर में नहाते समय उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।

एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम को बुलाया

पुलिस ने फौरन एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम को बुलाया। टीम ने दो घंटे तक अभियान चलाया। इसके बाद उसका शव नहर से निकाला जा सका। गोताखोरों ने बताया कि किशोर नहर के निचले हिस्से में किसी चीज में फंस गया था, इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाया और उसकी डूबने से मौत हो गई।