बिहार के मधुबनी में दर्दनाक हादसा, नहाने के दौरान नहर में डूबीं 5 बेटियां; 3 की मौत

SHARE

बिहार के मधुबनी में नहाते हुए पांच बच्चियों के डूबने से अफरातफरी मच गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चियों को बचा लिया, जबकि तीन की दर्दनाक मौत हो गई. एक साथ तीन बच्चियों की मौत पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इस दौरान मुआवजे के लिए जमकर बवाल किया. आक्रोशित लोगों ने मधुबनी-बेनीपट्टी हाईवे को पर जाम लगा दिया. इस हादसे के बाद परिजनों की आखों से आंसू नहीं थम रहे थे. मौके पर पहुंचे एसडीओ और सीओ ने लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया.

बच्चियों की मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

बच्चियों की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने मधुबनी-बेनीपट्टी नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे रहिका अंचल अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और जाम हटाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे.

अधिकारियों ने दिया जांच का आश्वासन

इस दौरान कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटाया. मृतक बच्चियों के परिजनों को हर संभव सहायता और इलाज के दौरान हुई लापरवाही की जांच कराने का आश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों सड़क से हटे और यातायात सुचारू रुप से शुरू हो सका. वहीं गांव में घटना को लेकर मातम छा गया.