गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सिलानी के पास ट्रेलर की टक्कर से पति पत्नी की मौत हो गई. सोहना–पलवल मार्ग पर स्थित गांव सिलानी के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया तथा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, महिला निर्मला गांव लाखुवास की रहने वाली थी, वह अपने पति रूपेंद्र के साथ पलवल के समीप स्थित अपनी ससुराल में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रही थी. गांव लाखुवास निवासी हरपाल ने बताया कि उसका भाई रूपेंद्र और भाभी निर्मला बाइक से समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे. जब वे सिलानी गांव के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रेलर ओवरटेक करते हुए सीधा उनकी बाइक से जा टकराया. भीषण टक्कर में निर्मला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि रूपेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल रूपेंद्र को तत्काल सोहना स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई.
थाना प्रभारी सुखपाल सिंह ने बताया कि मृतको का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा फरार चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
















