गुड़गांव: गुड़गांव के जयपुर- दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कैंटर ने एक्सप्रेसवे पर कार काे टक्कर मार दी जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। इस घटना में एक की मौत हो गई। घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से कैंटर चालक को काबू कर लिया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दरअसल रविवार देर रात तकरीबन 12:30 बजे वेगनआर गाड़ी में एक महिला सहित चार लोग सेक्टर 39 से बिहार जाने के लिए निकले। जब उनकी गाड़ी इफको चौक फ्लाईओवर के पास पहुंची तो टेक्निकल खराबी के कारण कर चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और गाड़ी की पार्किंग लाइटऑन कर दी। इस दौरान गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति बाहर आ गए और एक महिला गाड़ी में बैठी रही अचानक तेज रफ्तार में एक कैंटर आया और गाड़ी में टक्कर मारी कैंटर की टक्कर से तीन व्यक्ति दूर जा गिरे। इस दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम रियाज था उसकी मौके पर मौत हो गई।
इस घटना में घायल हुए जुनैद की माने तो वह बिहार अपनी भतीजी की शादी में जा रहे थे रात को जब सेक्टर 39 से निकले तो कुछ ही दूरी के बाद गाड़ी में खराबी आई और उसको ठीक करने के लिए गाड़ी को सड़क किनारे लगाया कुछ ही देरी में एक तेज रफ्तार कैंटर में उन्हें टक्कर मारी जिससे बाहर खड़े 2 लोगों के ऊपर से कैंटर गुजर गया जिसकी वजह से जुनैद की टांग टूट गई और उसके साथी रियाज की मौके पर ही मौत हो गई। रियाज पैसे से टेलर था और जुनैद डेंट पेंट का काम करता है। इस पूरी घटना में दूसरा व्यक्ति जो घायल हुआ है उसका नाम साहिल है जो कि पेशे से मैकेनिक है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कैंटर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।