अंबाला : जम्मू से कानपुर जा रही ट्रेन में एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होने पर ट्रेन को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोका गया और महिला को तुरंत प्लेटफार्म पर उतारा गया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में तैनात महिला कांस्टेबल ज्योति दीक्षित मौके पर पहुंचीं और साहस व तत्परता दिखाते हुए महिला की सुरक्षित डिलिवरी करवाई।
डिलिवरी के दौरान महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद मां और नवजात दोनों को तुरंत अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को पूरी तरह सुरक्षित बताया। RPF एसएचओ ने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ जम्मू से कानपुर जा रही थी और उन्हें शाहजहांपुर उतरना था, लेकिन अंबाला पहुंचने से पहले ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। समय रहते दी गई मदद के कारण महिला और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं।

















