पति की अय्याशियों से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में बना तनाव का माहौल

SHARE

पलवल: पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में मंगलवार दोपहर एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान जाटौला गांव निवासी अमीराम की पुत्री किरणबती के रूप में हुई है, जिसकी शादी 33 वर्ष पूर्व औरंगाबाद निवासी ताराचंद से हुई थी। जानकारी के अनुसार किरणबती काफी समय से मानसिक तनाव में थी। मायके पक्ष का आरोप है कि पति ताराचंद के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी और हाल ही में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज भी चला था।

मृतका के भाई ऋषिपाल, भतीज बहु रेखा और भाभी राजरानी आदि ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से बहन का वैवाहिक जीवन अत्यंत दुखद रहा। पति अक्सर मारपीट करता था और 2 बार उसे छत से फेंक कर मारने की भी कोशिश की थी। उन्होंने मृतका किरणबती की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी साजिशन हत्या बताया और ताराचंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरना दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जाटौला और औरंगाबाद गांव के सैकड़ों लोग पलवल अस्पताल में एकत्र हो गए, जहां तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। मायके पक्ष ने गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम कराने का विरोध किया और 3 डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड से दोबारा पोस्टमार्टम और मृतका का विशरा लेने की मांग की। काफी मान-मनौव्वल के बाद 3 सदस्यीय बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।

जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्र किए गए। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।