मंदिर में दर्शन करने पहुंची महिला, सोने की चेन हो गई चोरी… पुलिस से शिकायत की तो दारोगा देने लगे गालियां

SHARE

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में स्थित मजीठा नाग देवता मंदिर में एक महिला के साथ गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित महिला मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर मां की गाली देने का आरोप लगाती हुई नजर आ रही है. फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो पर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

मंदिर परिसर में महिला से दुर्व्यवहार

महिला का आरोप है कि उसकी शिकायत को गंभीरता से लेने की बजाय दारोगा उपेंद्र यादव और महिला कांस्टेबल सत्यभामा मिश्रा ने उसे धमकाने और चुप करने की कोशिश की. महिला का कहना है कि जब उसने दारोगा से सीसीटीवी फुटेज देखने की गुजारिश की तो उन लोगों ने मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. महिला ने वीडियो बनाते हुए जमकर मंदिर परिसर में हंगामा किया.

महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित महिला ने चेन खींचने में महिला सिपाही की भूमिका होने का भी आरोप लगाया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे दिखाने की बात पर पुलिसकर्मी भड़क गए थे. वायरल वीडियो में महिला चिल्ला-चिल्लाकर पुलिसकर्मी पर गाली देने का आरोप लगाती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल इस वीडियो में महिला द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पुलिस का कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.