प्रेमिका से मिलने गुड़गांव आया युवक, टुकड़ों में मिली लाश

SHARE

गुड़गांव : डीएलएफ फेज-1 थाना एरिया के खुशबू चौक पर एक युवक की टुकड़ों में लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गुड़गांव आया था और इसके बाद से ही लापता था। टुकड़ों में लाश मिलने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, परिजनों ने प्रेमिका पर ही युवक की हत्या किए जाने का आरोप भी लगाया है। परिजनों का कहना है कि वह शव तक तभी पहुंचे हैं जब युवती ने उन्हें लोकेशन दी। ऐसे में उन्हें उसकी हत्या कर शव लटकाए जाने का पूरा अनुमान है।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक तौर पर मामले में आत्महत्या के तहत कार्रवाई की गई है। चूंकि शव कई दिन पुराना है तो ऐसे में माना जा रहा है कि युवक ने खुशबू चौक के पास अरावली में अंदर जाकर आत्महत्या कर ली होगी और शव को यहां जंगली जानवरों ने नोच लिया होगा। ऐसे में शव टुकड़ों में बिखर गया। मृतक की पहचान बिहार के किशनपुर के रहने वाले राकेश मंडल के रूप में हुई है। वह फिलहाल दिल्ली में रहता था और गुड़गांव की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मिस्त्री का काम करता था। युवक तीन अगस्त से लापता था। उसके ममेरे भाई संजय ने बताया कि राकेश की  आखिरी लोकेशन राकेश की प्रेमिका के पास थी। प्रेमिका से जब राकेश के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि राकेश ने उसे यह आखिरी लोकेशन भेजी थी। जब इस लोकेशन पर वह खुशबू चौक पर गए तो यहां जंगल में अंदर जाकर उन्हें शव बिखरा हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मौके पर चुन्नी से पेड़ के सहारे फंदा लगा हुआ था। धड़ और हाथ जमीन पर पड़े थे। शव के पास एक बैग भी मिला जिसमें राकेश के पकड़े व अन्य सामान था। पुलिस ने यह सभी सामान कब्जे में ले लिया।

संजय ने बताया कि राकेश एक अगस्त को बिहार से दिल्ली आया था और 3 अगस्त को वह गुड़गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आया। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया, लेकिन उसकी इंस्टाग्राम आईडी चलती रही। उसकी आईडी पर चैट हो रही थी। कुछ ही दिन में उसकी इंस्टाग्राम आईडी का नाम बदलकर बिक्की कुमार हो गया। जब राकेश को कई दिनों तक ढूंढने के बाद भी उसके बारे में कुछ पता नहीं लगा तो उन्होंने राकेश की प्रेमिका से संपर्क किया जिसके बाद जिसने लोकेशन दी। लोकेशन पर पहुंचने पर उन्हें जब शव मिला तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया, लेकिन मामला गुड़गांव का बता दिया गया, लेकिन एक सलाह दिल्ली पुलिस से मिली कि मौके पर जाकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दो जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामले में पुलिस ने राकेश की प्रेमिका को भी थाने बुलाकर पूछताछ की है।

पुलिस की मानें तो पहले तो युवती ने राकेश को पहचानने से इंकार कर दिया, लेकिन जब युवती और राकेश की फोटो दिखाई गई तो उसने पांच साल से राकेश से रिलेशन में होने की बात कही। युवती ने बताया कि राकेश 3 अगस्त को उससे मिलने के बाद चला गया था। मामले में फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।