महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में लव मैरिज करने वाले एक युवक ने पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से वीडियो बना इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी।
बताया जा रहा है कि गुजरवास के अनुज ने 1 साल पहले लव मैरिज की थी। बीते दिन अपनी पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर सल्फास खा लिया। जब लोगों को पता चला कि अनुज ने सल्फास खा लिया तो उसे अस्पताल लेकर गए वहां से गंभीर हालत होने पर जयपुर लेकर गए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
अनुज ने वीडियो में कही ये बातें
जहर खाने से पहले अनुज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली जिसमें उसने कहा कि एक साल पहले उसने पड़ोस के गांव की लड़की से भाग कर शादी की थी। इसके बाद दोनों कुछ दिन झज्जर रहे फिर अटेली में किराए के मकान में रहने लग गए। जब उसके लड़की हुई तो उसे उसके मां बाप अपने साथ घर लेकर चले गए। इसके बाद वह उसे लाने गया तो उसने बीमार होने की बात कही। वह तीन माह से अपने मायके में रह रही है। वीडियो में युवक भावुक होकर कह रहा है कि तीन माह से अकेला रह रहा हूं, अकेला घर खाने को आता है।
युवक ने आगे वीडियो में कहा कि जब प्यार करने की हिम्मत नहीं थी तो क्यों भागी, क्यों शादी की। युवक ग्रुप डी में लगा हुआ था लेकिन जब उसने भागकर शादी की तो नौकरी भी छोड़ दी थी। युवक वीडियो के अंत में कहता है कि मां बाप जैसो प्यार किते कौन्या, कोई समझ नहीं थी, मम्मी पापा के अलावा कोई नहीं समझ सकता है। भाई बहन सबसे दूर उसने कर दिया उसे बद्दुआ लगेगी।

















