पलवल : पलवल जिले के गांव चांदहट में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट के अनुसार मृतक दीपचंद को फाइनेंसरों द्वारा बार बार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से आहत होकर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि 49 वर्षीय दीपचंद ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। उसने सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले दीपचंद ने गांव घोड़ी निवासी फाइनेंसर विकास से 10 हजार रुपए लिए थे। उसने विकास को 18 हजार रुपए वापिस भी कर दिए थे।
फाइनेंसर पर प्रताड़ित करने के आरोप
इसके बावजूद भी फाइनेंसर विकास और उसके सहयोगी उससे बार-बार ब्याज के नाम पर पैसों की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। कभी उससे ऑटो छीन लेने की धमकी देते थे तो कभी गाली गलौच कर उसे अपमानित करते थे। इसी वजह से तंग आकर दीपचंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों की मांग
परिजनों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक शव नहीं लेंगे। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

















